TVS का धाँसू स्पोर्ट्स बाइक 312cc पावरफुल इंजन के साथ पेश, मिलेगी शानदार परफ़ॉर्मेंस और धाकड़ माइलेज

By automitra0@gmail.com

Published on:

TVS Apache RTR 310

TVS Apache RTR 310 – भारतीय बाजार में युवाओं की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट बाइक अपाची है यह स्पोर्ट्स बाइक भारत कि लोकप्रिय बाइक है। आज हम आपको tvs कि धाँसू स्पोर्ट बाइक TVS Apache RTR 310 के बारे में बताने जा रहे हैं।

यह स्पोर्ट बाइक 312.12cc के पावरफुल इंजन के साठ आती है। जो की 35.08 एचपी की जबरदस्त पावर के साथ 28.7 न्यूटन मीटर तक का तर्क पैदा करता है और यह बाइक 150 किलोमीटर प्रति घंटा कि तेज रफ्तार से दौड़व में सछम है।

TVS Apache RTR 310 इंजन

इस बाइक में 312.12cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो की 35.08 एचपी की पावर 28.7 न्यूटन मीटर तक का तर्क पैदा करता है और इसकी टॉप स्पीड कि बात करें तो इसमें 150 किलोमीटर प्रति घंटा कि तेज रफ्तार मिलती है।

TVS Apache RTR 310 माइलेज

इस बाइक पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ बाजार के एंट्री लै रही है। इसमें 150 किलोमीटरप्रति घंटा कि तेज रफ्तार के साथ इसमें औसत माइलेज 34.7 किलोमीटर प्रति लीटर हो सकता है।

TVS Apache RTR 310 फीचर्स

इस दमदार स्पोर्ट्स बाइक में सभी आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स को शामिल किया गया हैं जैसे 5 इंच का टीएफटी डिस्पले मिलेगा। जो राइटिंग को और भी ज्यादा स्मार्ट और कनेक्ट बनता है। इसके अलावा इस बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट है। जिससे आप बाइक चलाते समय फोन भी चार्ज कर सकते हैं। लास्ट पार्क लोकेशन जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

Apache RTR 310 किमत

रिपोर्ट के मुताबिक टीवीएस कंपनी भारतीय बाजार में 2.43 लाख रुपए कि शुरुआती एक्स शोरूम कीमत उपलब्ध कराएगी।

Leave a Comment