Royal Enfield classic 250 – अगर आप भी रॉयल एनेफील्ड कि लोकप्रिय बाइक बुलेट के प्रेमी है लेकिन कम बजट कि बजह से अफोर्ड नहीं कर पाते है तो यह खबर आपके लिये है रॉयल एनेफील्ड के गरीब प्रेमियों के लिये रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 रेट्रो क्रूजर बाइक बेहतरीन विकल्प है जो किफायती होने के साथ बेहतरीन माइलेज भी प्रदान करती है।
Royal Enfield classic 250 इंजन
Royal Enfield कि इस बाइक में 248 सीसी के सिंगल सिलेंडर एयर ऑयल कूल्ड दमदार इंजन देखने को मिलता है जो की 18 से 22 एचपी की पावर के साथ 18 से 22 न्यूटन मीटर तक का तर्क जनरेट करता है और इस bike को पावरफुल परफॉरमेंस प्रदान करता है।
Royal Enfield classic 250 माइलेज
इस बाइक कि सबसे बड़ी खासियत पावरफुल परफॉरमेंस के साथ इसका तगड़ा माइलेज है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 बाइक लगभग 35 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर प्रदान करने में सछम है।
Royal Enfield classic 250 फीचर्स
इस बाइक में सभी आधुनिक स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस बाइक में डिजिटल कंसोल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलता है एलइडी लाइट्स ट्यूबलेस टर्न आलो विल और आपकी सेफ्टी के लिये डुएल डिस्क ब्रेक जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है।
Royal Enfield classic 250 किमत
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 250 बाइक कि क़ीमत कि बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.30 लाख रुपए होने वाली है।