नेताओं कि पहली पसंद Renault की न्यू प्रीमियम SUV कार, आ गयी पावरफुल इंजन और 22 Kmpl तगड़े माइलेज के साथ

Renault Arkana RS – दोस्तों भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट जल्द ही एक प्रीमियम लग्जरी कार लॉन्च होने जा रही है। इस नई एसयूवी कार का नाम Renault Arkana RS है। अभी कंपनी द्वारा इस पर काम किया जा रहे है जिससे बेहद यूनिक तरीके से तैयार किया जा रहे है चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते है।

Renault Arkana RS इंजन और पावर

इस प्रीमियम लग्जरी में आपको में टर्बो पेट्रोल पावरफुल इंजन 1.3 लीटर का मिलेगा। जो कि 250 से 270 Nm टॉर्क एवं 140 से 160 PS तक की शक्ति पैदा करता है। इस suv में 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

Renault Arkana RS फीचर्स

कंपनी द्वारा इसमें सभी प्रीमियम फीचर्स दिये गये है इस नई एसयूवी में एडवांस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस Android Auto के साथ ही साथ Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। और इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तथा हाई क्वालिटी म्यूजिक सिस्टम जैसे स्मार्ट और शानदार फीचर्स दिये गये है।

यह suv लग्जरी कार है जिसमे आपकी सेफ्टी का ख्याल रखते हुए आपको पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसिबिलिटी प्रोग्राम, ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम, ABS के साथ EBD और भी कई सारे एडवांस एवं सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

Renault Arkana RS माइलेज

यह प्रीमियम एसयूवी कार मार्केट में आते ही तहलका मचा देगी। क्योंकि रेनॉल्ट कि इस लग्जरी कार में 22kmpl का तगड़ा माइलेज मिलने वाला है।

Renault Arkana RS लॉन्च तारीख और कीमत

इस कार कि मार्केट में शुरुआती कीमत 20 लख रुपए से हो जाती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 30 लख रुपए तक जाती है। रेनॉल्ट की इस प्रीमियम SUV कार के लॉन्च कि बात करें तो सूत्रों के अनुसार इसे 2025 में ही लांच कर दिया जाएगा।

Leave a Comment