Ninja ZX-10R: भारतीय बाजार में उपलब्ध Kawasaki कंपनी हमेसा से युवा राइडर्स के लिये पावरफुल और प्रीमियम बाइक पेश करती आई है अब एक बार फिर कंपनी ने अपने प्रेमियों के लिये एक नई पेशकस करके भोकाल मचा दिया है इस बार पेश कि गई बाइक का माइलेज भी काफी जबरदस्त है। जो इसे प्रीमियम के साथ किफायती भी बनाएगा।
Ninja ZX-10R स्मार्ट फीचर्स
कंपनी ने अपनी इस प्रीमियम बाइक को सभी स्मार्ट और प्रीमियम फीचर्स से लैस किया है इसमें फीचर्स के रूप में डिजिटल डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, चार राइडिंग मोड्स, क्रूज़ कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्यूल-चैनल ABS, लॉन्च कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, ओहलिन्स इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Ninja ZX-10R दमदार इंजन
कंपनी के दावे के अनुसार इसमे 998cc का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इनलाइन-फोर सिलेंडर पावरफुल इंजन दिया गया है जो की 200.21 bhp दमदार पावर तथा 114.9 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है इसमें आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स बाय डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर मिलता हैं। इसे चलाने राइडर्स को बोहत आनंद आएगा।
Ninja ZX-10R माइलेज
इसकी पावर के हिसाब से इसका माइलेज काफी जबरदस्त है इस बाइक में 12 किलोमीटर प्रति लीटर तक का बेहतरीन माइलेज देखने को मिलता है जो इसके हिसाब से बेहतरीन है इसमें 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिसे एक बार फुल करवाने के बाद इससे 200 से 250 किलोमीटर कि राइड कि जा सकती है।
Ninja ZX-10R ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंसन
कंपनी ने आपकी सेफ्टी का भी ख्याल रखा है सेफ्टी के लिये कंपनी द्वारा इस बाइक मे आगे की ओर 330mm का बड़ा डिस्क ब्रेक तथा पीछे की ओर 220mm डिस्क ब्रेक लगाए गये हैं इसमें चार पिस्टन कैलिपर्स लगे हुए हैं जिससे स्पीड में राइड करते समय इसे आसानी से कण्ट्रोल किया जा सकता है।
Ninja ZX-10R कीमत
अब Ninja ZX-10R की प्रारम्भिक कीमत कि बात करें तो आपको बाता दे कि इस पावरफुल बाइक कि क़ीमत भारतीय बाजार मे ₹18.50 लाख तय की गई हैं अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आप कावासाकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते है या इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समापर्क कर सकते है।