Maruti Baleno Hybrid: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है इनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, मारुति कंपनी ने अपनी सबसे अधिक लोकप्रिय और प्रीमियम कार, बलेनो के हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च करने जा रही है।
वर्तमान में बाजार में उपलब्ध बलेनो कार लगभग 23-24 किलोमीटर प्रति लीटर का प्रभावशाली माइलेज प्रदान करती है। लेकिन इसका, आने वाला मारुति बलेनो हाइब्रिड वेरियंट कार इसको पीछे छोड़ देगा ।
मारुति बलेनो के हाइब्रिड मॉडल में 1197 सीसी का पावरफुल इंजन मिलने वाला है।
Maruti Baleno Hybrid Specification
इस कार में फीचर्स के रूप में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे।
आपकी सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग, ABS, EBD, और रियर पार्किंग सेंसर मिलने वाला हैं। इसमें बूट स्पेस 339 लीटर मिलेगा है, जो सामान रखने के लिए उपयुक्त होता है।
Maruti Baleno Hybrid Engine
इसकि दमदार परफॉरमेंस के लिये इसमें 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल दमदार इंजन है, जिसे SHVS (स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल बाय सुजुकी) तकनीक से लैस बनाया गया है। जो कि 89 bhp की पावर एवं 113 Nm का टॉर्क देता है।
इस कार हाइब्रिड सिस्टम के तौर पर इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) और लिथियम-आयन बैटरी शामिल कि गई है, जो रीजनरेटिव ब्रेकिंग के जरिए ऊर्जा कि बचत करता है। जो कि मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ मिलेगा है।
Maruti Baleno Hybrid Mileage
इसके हाइब्रिड मॉडल कि सबसे बड़ी खासियत इसका माइलेज है। इसमें ARAI सर्टिफाइड माइलेज लगभग 23-34 किमी/लीटर दिया है, जो आपके सफर को किफायती बनाएगा।
Maruti Baleno Hybrid Price
इसकी क़ीमत कि बात कि जाए तो मारुति बलेनो हाइब्रिड की कीमत लगभग 7.5 लाख से 9.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जो इसके वैरिएंट (सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, अल्फा) पर निर्भर है। यह कीमत इस कार को किफायती प्रीमियम कार बनाती है।