KIA EV 5: देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों कि डिमांड बढ़ती जा रही है। लोगो कि इसी डिमांड को देखत हुए सभी कम्पनिया अपनी एक से बढकर एक इलेक्ट्रिक कारे लॉन्च कर रही है
अब KIA कंपनी ने भी अपनी शानदार लग्जरी कार KIA EV 5 को लांच कर दिया है। यह एक इलेक्ट्रिक कार है। इसे सभी स्मार्ट प्रीमियम फीचर से तैयार किया गया है अगर आप भी लग्जरी फीचर्स और शानदार लुक वाली इलेक्ट्रिक कार कि तलाश कर रहे है तो आपको एक बार KIA EV 5 के बारे में जान लेना चाहिए।
Taboola
KIA EV 5 Powertrain & Battery
KIA के इस इलेक्ट्रिक मॉडल में Single motor FWD बैटरी देखने को मिलती है जो 160 kW की पावर एवं 310 Nm टॉर्क पैदा करती है। इसमें Dual पावरफुल motor AWD बैटरी का भी विकल्प उपलब्ध है जो 230 kW Power एवं 480 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे 102kW के Cc Charger से चार्ज कर सकते है।
KIA EV 5 Features
KIA EV 5 कार फैमिली के लिये परफेक्ट इलेक्ट्रिक कार है। इसके अंदर काफी ज्यादा स्पेस मिलता है। इसमें 9 इंच का Touch screen डिस्प्ले मिलता है जो wireless Apple carplay और android auto को support करता है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जिंग जैसे शानदार फीचर्स भी मिलते है। इसके अलावा 12″ Infotainment Screen Ambient Lighting जैसे फीचर्स मिलते हैं। जो इस कार को प्रीमियम लग्जरी फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार बनाते है
KIA EV 5 का Price
इस Car कि क़ीमत कि बात कि जाए तो इसकी Ex Showroom शुरुआती कीमत लगभग 16.5 लाख से शुरू हो जाती है। यह अलग-अलग variant में उपलब्ध है इसे वेरियंट के आधार पर इसकी कीमत भी अलग-अलग हो सकती है।