Jio Electric Cycle – देश कि दिग्गगाज कंपनी जिओ ने अपनी एक किफायती Electric Cycle लॉन्च करदी है जिसे सभी आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स से लैस बनाया गया है।
यह शहरी आवागमन, कॉलेज छात्रों को आने जाने के लिये और डिलीवरी पार्टनर्स के लिये डिलवरी करने के लिये बेस्ट किफायती वाहन है जो कम खर्च me आपकी जरुरत को पूरा करता है।
इस साइकिल में रिमूवेबल बैटरी, GPS ट्रैकिंग और डिजिटल डिस्प्ले जैसे कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज है इसमें लगभग 50–60 किमी तक कि रेंज और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है।
Jio Electric Cycle Motor & Battery
Jio Electric Cycle में 250W BLDC हब मोटर दी गई है, जो तीन राइडिंग मोड्स – पेडल, पेडल-असिस्ट और थ्रॉटल – को सपोर्ट करती है। और इसमें 36V, 10Ah की रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक का प्रयोग किया गया है,
जिसे थ्रॉटल मोड में एक बार फुल चार्ज करने पर यह 40 से 60 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इस बैटरी को फुल चार्ज करने में मात्र 3 से 4 घंटे लगते है,।
Jio Electric Cycle Specification
इस साइकिल में LED या LCD डिस्प्ले लगाया गया है, जो कि स्पीड, बैटरी लेवल और राइड मोड्स जैसे अलर्ट आपको दिखता है। इसे Bluetooth के जरिये JioMobility ऐप से कनेक्ट करना होता है,
जिससे कि यूजर्स को बैटरी स्टेटस, राइड हिस्ट्री और रिमोट लॉकिंग, GPS ट्रैकिंग, जैसी स्मार्ट सुविधाएं देखने को मिलती हैं। साथ ही अगर चोरी जैसे स्थिति आती है तो इसमें आपको रियल-टाइम अलर्ट भी देखने को मिलता है।
Jio Electric Cycle Design & Mileage
इसका डिज़ाइन बेहद स्टाइलिश और अट्रेक्टिव बनाया गया है। इसके अलावा इसमें आपको LED हेडलाइट्स भी देखने को मिलती है जो रात के सफर के समय बेहतर रोशनी और विजिबिलिटी देते हैं।
इसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह ई-साइकिल लगभग 40 से 60 किलोमीटर की रेंजप्रदान करती है।
Jio Electric Cycle Price & EMI
इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत कि बात करें तो ₹29,999 से लेकर ₹35,000 तक हो सकती है, जो कि वेरिएंट और फीचर्स पर निर्भर करती है। इसमें Emi ऑप्शन भी उपलब्ध है जिसमे EMI ₹799 से ₹1,500 प्रति माह तक हो सकती है।