Hyundai Casper EV – भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनो का क्रेज तेजी बज रहा है अब हर कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहता है इसके डिमांड को देखते हुए अब हुंडई कंपनी ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉ कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार है कंपनी ने अपनी दमदार Hyundai Casper EV गाड़ी को लांच किया है।
इस कार में 25 किलोवाट से लेकर 30 किलो वाट तक के बैटरी ऑप्शंस देखने को मिलते है। यह लगभग 250 से 300 किलोमीटर कि तगडी रेंज प्रदान करने में सछम है साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है।
Hyundai Casper EV परफॉर्मेंस
इस कार कि दमदार परफॉरमेंस के लिये इसमें 25 किलोवाट से लेकर 30 किलो वाट तक के बैटरी ऑप्शंस मिलते है। जिससे यह कार लगभग 250 से 300 किलोमीटर कि रेंज प्रदान कर सकती है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Casper EV रेंज
Hyundai Casper EV कार को Hyundai मोटर्स ने भारतीय बाजार मे पेश किया है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर यह लगभग 250 से 300 किलोमीटर के बीच आसानी से चलने में सछम है। और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह 80% चार्ज तक मात्र 45 मिनट में चार्ज हो सकती है।
Casper EV फीचर्स
Hyundai Casper EV कार में सभी शानदार स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है । जिसमे 8 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम मिलता है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो एंड्राइड ऑटो पर कर पर सपोर्ट करता है और कई सारे लेटेस्ट स्मार्ट फीचर्स दुखने को मिलते है।
Hyundai Casper EV किमत
इस कार कि क़ीमत कि बात कि जाय तो हम बता दे कि इस गाड़ी की शुरुआत एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹6 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।