Hero Super Splendor – जब भी बजट फ्रेंडली बाइक्स कि बात आती हैं तो Splendor का नाम सबसे पहले लिया जाता है। क्योंकि यह कम क़ीमत होम के साथ जबरदस्त माइलेज और दमदार परफॉरमेंस प्रक़दान करती है चलिए आज इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
इस बाइक का नाम हीरो सुपर स्प्लेंडर है। यह बाइक सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है इस बाइक को माइलेज का बादशाह भी कहा जाता है , साथ ही पावरफुल इंजन और आरामदायक राइड की बजह से भी इसे बोहत ज्यादा पसंद किया जाता है।
Hero Super Splendor Features
इस बाइक कई सारे फीचर्स देखने को मिलते है जिसमे Digital Instrument Console, Body Graphics, Speedometer, डिजिटल टेकोमीटर, Analogue, Digital Tripmeter, Passenger Footrest, Digital Odometer, जैसे फीचर्स शामिल है।
Hero Super Splendor Engine
इस बाइक में 124.7cc का दमदार सिंगल-सिलेंडर, इंजन देखने को मिलता है। जो एयर-कूल्ड, BS6 में मिल जाएगा। यह इंजन 10.87 PS की शक्ति के साथ 10.6 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है।
Hero Super Splendor Mileage
इस बाइक में आपको 93kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। और इसके माईलेज कि बात अकरे तो यह लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज प्रदान करती है।
Hero Super Splendor Price
Super Splendor कि क़ीमत कि बात करे तो इसकि मार्केट में स्टार्टिंग प्राइस कीमत 80,848 रुपए है। इसे खरीदने के लिये आप अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क कर सकते है।