Bajaj मोटर्स ने अपनी Bajaj Pulsar N160 बाइक 3 Variant में लॉन्च कर दी है। जिसे बेहद शानदार डिजाइन काफी Stylish लुक में तैयार किया गया है। इसमें Light Clutch और Slick Gearbox, LED Projector Headlight जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। अगर आप भी इस स्टाइलिश बाइक Bajaj Pulsar N160 को खरीदने कि सोच रहे हैं तो चलिए इसके बारे में जानते है।
Bajaj Pulsar N160 Engine
इस दमदार बाइक में 160.3 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। जो 17 bhp की पावर उत्पन करता और यह Max 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सछम है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन system और एक petrol engine technology system मिलता है।
Bajaj Pulsar N160 Mileage
इसमें Fuel Tank Capacity 12 लीटर मिलती है और इसके माइलेज कि बात करें तो इसमें 48 से 51 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देखने को मिलते है।
Pulsar N160 Top Speed & Tiers
इसकी तेज रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके फ्रंट और रियर में Disc ब्रेक मिलते हैं। यह ब्रेक IBS सिस्टम के साथ मिलते हैं। इस Bike में 17 इंच के Tubeless टायर देखने को मिलते है।
Pulsar N160 Price
Pulsar N160 Bike की कीमत कि बात करें तो इसकी क़ीमत लाख रुपये से शुरू हो जाती है जो 1.55 लाख तक जाती है। जो कि इसके वेरिएंट पर आधारित होती है। यह कई अलग अलग Color में उपलब्ध है। इसकी अधिक जानकारी के लिये अपने नजदीकी शोरूम से संपर्क करें।