गरीबो के बजट में आ गया Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, पावरफुल इंजन और 153Km का दमदार रेंज के साथ

Bajaj Chetak: देश कि दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी के बजाज के चेतक स्कूटर कि हमेशा से एक खास पहचान रही है, जो अपनी पावरफुल और मजबूत बनावट के लिएपहचाना जाता है। अब कंपनी ने 2025 मे बजाज के नए स्कूटर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करके बाजार में तहलका मचा दिया है। यह स्कूटर आधुनिक तकनीक और स्टाइलिश डिज़ाइन का एक बेहतरीन पैकेज है।

Bajaj Chetak Specification

इस स्कूटर में 4.2 kW की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगायी गई है। जो कि IP67 रेटिंग के साथ वाटरप्रूफ है, जिससे इसे बारिश में भी कोई नुकसान नहीं होगा है। इस स्कूटर में 3 kWh की लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया है, जिसे फुल चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है।

इस स्कूटर में दो मोड हैं – इको और स्पोर्ट। इको मोड में रेंज अधिक देता है, जबकि स्पोर्ट मोड तेज रफ्तार प्रदान करता है। इसकी टॉप स्पीड 73 किमी/घंटा है। इसमें LED हेडलैंप, डिजिटल डिस्प्ले, और सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म सस्पेंशन जैसे शानदार फीचर्स मिलते है।

Bajaj Chetak Engine

Bajaj Chetak कि इस स्कूटर में कोई पारंपरिक इंजन नहीं दिया गया है, बल्कि इसमें इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह मोटर 4.2 kW पावर और 16 Nm टॉर्क जनरेट के सचम है, जो बेहतरीन परफॉरमेंस और स्मूथ एवं शांत राइडिंग अनुभव करती है। यह पर्यावरण के लिए 100% बेहतर स्कूटर है।

Bajaj Chetak Mileage

इसकी की रेंज कि बात करें तो इको मोड में 95-153 किमी प्रति चार्ज देती है, जो शहर के उपयोग के लिए बेहतरीन है। और स्पोर्ट मोड में थोड़ी कम रेंज देती है।

Bajaj Chetak Price

इसकी एक्स-शोरूम कीमत कि बात करें तो लगभग 1.15 लाख से 1.50 लाख रुपये है, जो इसके वेरिएंट (उर्भ या प्रीमियम) पर निर्भर वेरियंट के अनुसार कम ज़्यदा हो सकती है। इसे खरीदने के लिये आप bajaj शोरूम से सपर्क कर सकते है।

Leave a Comment