क्या आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है जिसका लुक स्टाइलिश और परफॉरमेंस दमदार हो और किफायती भी हो , तो आपके लिये Ather 450 Electric Scooter सबसे बेहतर स्कूटर है अब यह टैक्स फ्री हो गई है, इस पर ₹22,000 तक का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहे है। अब यह बहुत कम क़ीमत पर मिल रही है।
Ather कंपनी ने इस पर शानदार ऑफर चलाया है। जिसके बेहद कम बजट में आप इसे अपना बना सकते है इस समय आप इस स्कूटर को मात्र 999 रूपए से बुकिंग करके अपना बना सकते है और अगर आपका बुकिंग के बाद मन बदल जाता है तो अमाउंट बापिस मिलने का भी ऑप्शन उपलब्ध है।

मिल रही 220KM की तगडी रेंज
Ather 450 Electric Scooter रेंज के मामले में काफी जबरदस्त है। इसकी रेंज इस स्कूटर को बेहतरीन विकल्प बनाती है इसे एके बार फुल चार्ज करने पर यह 220 किलोमीटर कि तगडी रेंज प्रदान करती है। और 90 किमी/घंटा तेज रफ्तार से चलने में सछम है, यह हर तरह कि सड़को पर दमदार परफॉरमेंस प्रदान करती है।
Ather 450 पर मिल रही सब्सिडी
अब गवर्नमेंट भी Ather स्कूटर पर सब्सिडी दे रही है। जिससे इसकी कीमत काफी कम हो जाती है। इसके अलावा टैक्स हटने की वजह से एक्स-शोरूम कीमत में भी बोहोत कम हो गई है।
Ather 450 फीचर्स
इस स्कूटर में सभी प्रीमियम और स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते है इसमें डिजिटल डिस्प्ले के, साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स और मजबूत फ्रेम और डिस्क ब्रेक, राइडिंग मोड्स (Eco, Ride, Sport) जैसे शानदार फीचर्स मिलते है।