Suzuki Access 125 – अगर आप भी एक तेज रफ्तार और दमदार परफॉरमेंस वाला एक किफायती स्कूटर खरीदने कि सोच रहे। जो तगड़ा माइलेज भी दे और आपके सफर को आरामदायक बनाये तो सुजुकी की ओर से पेश किया गया न्यू Suzuki Access 125 स्कूटर एक शानदार विकल्प है।
Suzuki Access 125 Features
इस स्कूटर में फीचर्स के रूप में Digital Speedometer, Digital Tripmeter, Digital Odometer, Carry hook, Clock, Digital Instrument Console, Underseat storage जैसे कई सारे स्मार्ट और यूजफुल फीचर्स दिये गये है।
इसके अलावा इसमें LED Headlight, LED Taillight, LED Turn Signal Lamp, Low Battery Indicator जैसे सभी जरुरी फीचर्स भी शामिल किये गये है।
इसके अलावा आगे और पीछे कि तरफ Drum Brakes दिये गये हैं। और आगे की ओर 12 इंच के और पीछे की ओर 10 इंच के ट्यूबलेस टायर लगे हुए हैं।
Suzuki Access 125 Engine
Access 125 में 109.51 cc का पावरफुल इंजून मिलता है, जो 6500 rpm पर 8.42 bhp की अधिकतम पावर जनरेट करता है 5000 rpm पर 10.2 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है और बेहतरीन परफॉरमेंस के साथ तेज रफ्तार प्रदान करता है।
Suzuki Access 125 Mileage
यह स्कूटर लगभग 45 किमी प्रति लीटर बेहतरीन माइलेज देने में सछम है, और यह 90km/h तेज रफ्तार से चल सकती है।
Suzuki Access 125 Price
इस स्कूटर कि Ex Showroom क़ीमत 83,800 रुपए है, और इसकी On Road क़ीमत 1,01,230 रुपए है। जो इस दमदार स्कूटर के हिसाब से काफी किफायती है।