सस्ते कीमत पर लॉन्च Suzuki e-Access इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्टाइलिश लुक और 95Km कि दमदार रेंज के साथ

Suzuki e-Access: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों कि डिमांड बढ़ती ही जा रही है इसकी मांग को देख्ग्ते हुए सुजुकी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर, सुजुकी ई-एक्सेस को पेश किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 3.07 किलोवाट-घंटा की दमदार बैटरी के साथ लॉनच कर रही है।, जो पावरफुल परफॉरमेंस देने में सछम रहेगी।

Suzuki e-Access Specification

इस इलेक्ट्रिक स्कॉइटर का डिज़ाइन बेहद आकर्षक है, इसमें एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पर्याप्त स्टोरेज स्पेस जैसे फीचर्स मिलते हैं। और इसका वजन हल्का है, जिससे आपको चलाने में परेशानी नहीं होगी ।

इसके अलावा ट्यूबलेस टायर, डिस्क ब्रेक (आगे) और ड्रम ब्रेक (पीछे) मिलते है जो आपकी सुरक्षा के लिये बेहतरीन है यह विभिन्न रंगों में उपलब्ध कराई गयी है।

Suzuki e-Access Engine

इस स्कॉइटर में हाई-एफिशिएंसी इलेक्ट्रिक मोटर लगायी गई है, जो लगभग 2-3 kW की पावर पैदा करती है। जिससे स्कूटर स्मूथ और शांत राइड अनुभव कराती है। इसमें बैटरी लिथियम-आयन का प्रयोग किया गया है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जिससे बैटरी को फुल चार्ज करने में मात्र 4-5 घंटे लगते हैं।

यह स्कूटर प्रति चार्ज लगभग 60-95 किलोमीटर कि तगडी रेंज प्रदान करती है है। इसकी रेंज राइडिंग स्टाइल, वजन और ट्रैफिक पर भी निर्भर होती है। इसकि ख़ास बात इसका इको मोड है जिसमे इसे तेज रफ्तार में चलाया जा सकता है लेकिन थोड़ी कम रेंज प्रदान करती है।

Suzuki e-Access Price

इसकी एक्स शोरूम कीमत भारत में लगभग 1.10 लाख से 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच में है। जो कि वेरिएंट और सब्सिडी ke हिसाब से कम ज्यादा हो सकती है।

Leave a Comment