अगर आप भी एक पावरफुल और लग्जरी लुक वाली स्पोर्ट बाइक खरीदने कि सोच रहे है तो KTM Duke 390 बाइक एक बेहतरीन लगजरी बाइक है इस में 15 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी और 398.63cc का दमदार इंजन के मैनुअल गियरबॉक्स सिस्टम मिलता है, और 167 km/h की टॉप स्पीड मिलती है चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते है।
Engine
इस बाइक में 398.63cc का लिक्वड-कूल्ड टेक्नोलॉजी दमदार इंजन दिया गया है। जो 45.3 bhp की अधिकतम पॉवर (8500 rpm पर) एवं 39 Nm का अधिकतम टॉर्क (6500 rpm पर) उत्पन्न करता है।
Chassis And Dimensions
इसमें Split Trellis Frame चेसिस मिलेगा। जो 183mm का अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस और 800mm की सीट हाइट मिलती है, इसके अलावा इसमें 168.3 kg का वजन और 6-स्पीड गियरबॉक्स सिस्टम दिया गया है
Speed, Brakes
इसमें टॉप स्पीड 167 km/h कि मिलती है। इसके अलावा इस बाइक में Dual Channel ABS सिस्टम मिलता है इसके फ्रंट में 320mm का और रियर टायर में 240mm का डिस्क ब्रेक मिलता है। और दोनों तरफ ट्यूबलेस टायर मिलते है।
KTM Duke 390 Price Details In Hindi
KTM Duke 390 की कीमत कि बात कि जाए तो इसकी क़ीमत फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर अलग अलग स्थान अलग अलग देखने को मिलेगी। इसकि क़ीमत लगभग ₹3.10 लाख है।