पुराने जबरदस्त अंदाज में एंट्री लेने जा रही 2025 yamaha RX 100… मिलेगा 99cc पावरफुल इंजन और 88 KM/L का तगड़ा माइलेज

By automitra0@gmail.com

Published on:

2025 yamaha RX 100

2025 yamaha RX 100: 90 के दशक कि लोकप्रिय और दमदार यामाहा की यामाहा आरएक्स 100 बाइक बेहद ज्यादा पॉपुलर थी। हर व्यक्ति इसे खरीदना चाहता था आज भी इस बाइक को बोहोत याद किया जाता है इसकी पापुलैरिटी आज भी बहुत ज्यादा है. वैसे तो इस बाइक का बनना काफी समय पहले ही बंद कर दिया गया है लेकिन अब खबर शामने आई है एक बार नये अंदाज आ रही है yamaha RX 100 2025 बाइक।

रिपोर्ट के अनुसार 99 सीसी का पावरफुल इंजन लगाया गया है यह लगभग 88 किलोमीटर प्रति लीटर तक का तगड़ा माइलेज दे सकती है. और इसकी तेज रफ्तार 95 किलोमीटर प्रति घंटा है. चलियर इसके बारे में विस्तार से जान लेटे है।

परफॉरमेंस और दमदार इंजन

2025 yamaha RX 100 की powerful परफॉरमेंस के लिये इस बाइक में आपको 99 सीसी का पॉवरफुल एयर कूल इंजन मिलेगा है जो की 7500 आरपीएम पर 11.2bhp की मैक्सिमम पावरएवं 6500 आरपीएम पर 10.4 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सछम है. और इसमें दमदार 95 किलोमीटर प्रति घंटा कि तेज रफ्तार के साथ में 88 किलोमीटर का तगड़ा माइलेज भी देखने को मिलेगा। 

2025 yamaha RX 100 सस्पेंशन और टायर

रिपोर्ट के अनुसार इसके फ्रंट में आपको टेलीस्कोप सस्पेंशन और रियल में ट्विन शक अब्जॉर्बर देखने को मिलता हैं. और इसके ब्रेकिंग कि बात करें तो इसके फ्रंट और रियर में आपको डिस्क ब्रेक मिलता. इतना ही नहीं इसमें  एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी देखने को मिलते हैं. यह बाइक लोगो कि पुरानी यादो को ताजा कर देगी।

2025 yamaha RX 100 फीचर्स

यामाहा आरएक्स 100 बाइक में फीचर्स के रूप में, रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर आदि जैसे कई सारे फीचर्स मिलने वाले है।

कीमत देखिए

रिपोर्ट्स और सूत्रों के मुताविक बाजार में यामाहा आरएक्स 100 बाइक को 2025 के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। और इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत लगभग ₹100000 से लेकर 110000 रुपए तक होने वाली है।

Leave a Comment